अजीतपुर में स्वामी यतिशवरानंद ने किया विकास कार्यो का शुभारंभ और जरूरतमंदो को कम्बल वितरित
गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण के अजीतपुर गाँव के ग्राम प्रधान अपने विकास कार्य के लिए हमेशा चर्चा में रहते है। इनके बारे में अन्य गाँव के लोगो का कहना है कि गांव के प्रधान प्रखर कश्यप गाँव के विकास कार्यो में व्यक्तिगत रुचि लेकर काम करते है। इस बार अभी तक वर्षा न होने के कारण अधिक सर्दी को देखते हुए कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतिशवरानंद ने जरूरतमंदो को कम्बल वितरित किये। उन्होंने कहा कि भूखे को जितनी जरूरत भोजन की होती है उतनी ही जरूरत सर्दी में किसी जरूरतमंद को कंबल की होती है। यहाँ आये अतिथियों ने प्रखर कश्यप के विकास कार्यो की भूरि भुरि प्रसंशा की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप के द्वारा विकास कार्यो के बोर्ड पर फीता काट कर शुभारम्भ किया। मंच का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश कश्यप ने किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री सुनील सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिनव चौहान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, बृजमोहन पोखरियाल, जगजीतपुर पार्षद यादराम वालिया, जिला उपाध्यक्ष भाजपा आशु चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौहान ने सामूहिक रूप से कंबल वितरण किये। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।











