हरिद्वार

स्विफ्ट डिजायर में सवारी की जगह गांजे की कर रहा था तस्करी, ज्वालापुर पुलिस ने दबोचा

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक कार में रखकर लाई जा रही गांजे की खेप को बरामद किया है। मौके से पुलिस ने कार के चालक को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स विभाग की टीम को मुखबिर द्वारा ज्वालापुर क्षेत्र में नशा तस्करी की सूचना मिली। जिस पर विभाग की टीम ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के साथ चैकिंग अभियान चलाकर ट्रासपोर्ट नगर सराय रोड ज्वालापुर से एक एक रंग सफेद की स्विफ्ट डिजायर कार नं0- UK07TA-8997 को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें पुलिस को 20.538 किलो गांजा मिला। मौके से पुलिस ने कार के चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस से ने बताया कि पूछताछ में कार के चालक मोनू शर्मा 28 वर्ष निवासी मौ० रामपुरी थाना सिविल लाईन मु0नगर हाल निवासी देवपुरा कालोनी जगजीतपुर ने पुलिस को बताया कि यह कार मुजफ्फरनगर निवासी रोहित धीमान ने उसे भाडे पर चलाने के लिए दी है। पुलिस आरोपी चालक से और अधिक जानकारी जुटा रही है। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button