हरिद्वार

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी प्रयागराज कुंभ के बाद साधु संतों के साथ पहुंचे हरिद्वार, जोरदार किया भव्य स्वागत

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

Oplus_16908288
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के सचिव एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज आज अपने दलबल के साथ प्रयागराज कुंभ के बाद हरिद्वार पहुंचे हरिद्वार, रेलवे स्टेशन में उनका आज तड़के पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया साथ ही फूल बरसा की गई। पूरा हरिद्वार रेलवे स्टेशन भगवा रंग में रंग गया।
Oplus_16908288
श्री महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि प्रयागराज कुंभ मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है और विरोधियों ने कुंभ को बदनाम करने के लिए कई बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि विरोधी दल सनातनियों के खिलाफ कार्य कर रहे हैं, उन्होंने कहा है कि अब हिंदुस्तान में केवल सनातनी राज करेंगे।
Oplus_16908288
उन्होंने कहा कि हमारे सामने हरिद्वार नासिक और उज्जैन के कुंभ मेले हैं और इन कुंभ मेला में अपार सफलता के बाद सनातन विरोधियों को जवाब दे दिया जाएगा। प्रयागराज कुंभ मेले में अच्छी व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button