हरिद्वार

कावड़ मेले के मुख्य रास्ते पर बह रहे गंदगी के आंसू

मंदिर के गेट के बाहर स्वच्छ भारत अभियान की उड़ती धज्जियां, बीमारियों को न्यौता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। जहां भारत के प्रधानमंत्री का नारा स्वस्थ भारत अभियान को लेकर पूरे देश भर में अभियान चलाया जाता है तो वहीं कुछ लापरवाह अधिकारियों के चलते स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है जो शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मामला हरिद्वार धर्मनगरी से जुड़ा है जहां गंदगी अपनी चरम सीमा पर दिखाई दे रही है।

गौरतलब यह है कि जब हरिद्वार धर्मनगरी में कावड़ मेले का आगमन होता है तो ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दुर्गा चौक के पास रेल पुल के निकट बना रास्ता जो पैदल कावड़ यात्रा के मुख्य रास्ते के रुप में जाना जाता है, उसी समय जिला प्रशासन के आलाधिकारी निरीक्षण कर इस रास्ते को चमकाने का काम करते है, पर हैरत की बात यह है कि कावड़ मेले का मुख्य रास्ता गन्दगी के आसूं रो रहा है, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वही मंदिर के गेट के बाहर लगे गंदगी के अंबार पूजा पाठ करने आ रहे लोगों की आस्था के साथ भी खिलवाड़ कर रहा हैं, शहर में चर्चा है कि जहां सम्बन्धित विभाग सफाई व्यवस्था को लेकर सर्तक दिखाई देता है, तो वहीं लापरवाह अधिकारियों के चलते गंदगी के अंबार और नाली का गंदा पानी सम्बन्धित विभाग की पोल खोल रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग हरकत में आता है या लोगों की आस्था के साथ इसी तरह खिलवाड़ करता रहेगा, यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button