लक्सर

महिला, बच्चों के सकुशल बरामदगी पर परिजनो के आंखों छलके खुशी के आंसू

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। 14 जनवरी को लक्सर क्षेत्र के ग्राम लक्सर में एक महिला व उसके साथ 02 छोटे बच्चे जिनकी उम्र करीब 3 वर्ष व 5 वर्ष थी संदिग्ध अवस्था में घुमते हुये पाये गये। आमजन द्वारा पूछताछ करने पर महिला व बच्चे डरे सहमे होने के कारण कुछ भी बताने की स्थिति में नही थे इस पर आमजन द्वारा उक्त महिला व बच्चो को थाने पर लाये गये। वहीं मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली लक्सर पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुये तत्काल महिला व बच्चो के परिजनों की तलाश हेतु पुलिस बल नियुक्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा महिला व बच्चो से शालीनता से पूछताछ व सोशल मीडिया व वाट्सअप ग्रुपों के माध्यम से पुलिस ने जुटाई गयी तो उक्त महिला अपने बच्चो के साथ घर से किसी बात को लेकर निकल गयी थी जो भटकती हुयी लक्सर पहुंच गयी। पुलिस कि त्वरित कार्यवाही व बच्चे कि सकुशल बरामदगी पर परिजनों व आस-पास के लोगो द्वारा पुलिस कि ह्रदय से प्रसंसा कर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button