Blog

टिहरी की चंबा पुलिस ने दबोचे हरिद्वार के चार नशा तस्कर

703 ग्राम चरस की कीमत दो लाख रुपए, एक जा चुका है पहले भी जेल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) टिहरी। जनपद टिहरी की चंबा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, 703 ग्राम चरस के साथ हरिद्वार के चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि में ऋषिकेश रोड ढोल नगदी के पास चैकिंग के दौरान इनोवा कार में सवार चार नशा तस्करों को 703 चरस के साथ गिरफ्तार किया है। वही इस बाबत पर थानाध्यक्ष चंबा एल०एस बुटोला ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि को गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 703 ग्राम चरस के साथ इनोवा कार को गिरफ्त में लिया है। उन्होंने बताया कि टिहरी जनपद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा निर्देशानुसार नशामुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में शुक्रवार की रात्रि में नशा तस्करों पर एक और कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में चेकिंग अभियान के दौरान हरिद्वार के चार तस्कर तनवीर खान घोसियान कोतवाली ज्वालापुर, समीर अहमद अब्बाब नगर विष्णु कॉलोनी कोतवाली रानीपुर, मोबिन खान ओर गुलशन अहमद निवासी माधोपुर कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार से अलग-अलग 703 ग्राम अवैध चरस मय इनोवा वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। चंबा थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि एक नशा तस्कर मोबिन खान पहले भी हरिद्वार में जेल जा चुका है, नशा तस्करों के खिलाफ थाना हाजा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, साथ ही अवैध चरस कहां से लाई जा रही थी कहां बेचने ले जा रहे थे उसकी जांच कर संबंधित के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। नशा तस्करों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button