लक्सर

बिना पैमाइश करे ही वापस लौटी तहसील प्रशासन की टीम

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में विवाद के चलते निर्माणधीन नाले की पैमाइश करने पहुंची तहसील प्रशासन की टीम को बिना पैमाइश करें ही वापस लौटना पड़ा। बता दे कि लक्सर के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में विधायक निधि से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगभग 500 मीटर लंबे नाले का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से की थी ग्रामीणों का कहना था कि नाले का निर्माण सड़क में कराया जा रहा है। जिस पर शुक्रवार को तहसील प्रशासन की टीम मौके पर नाले की पैमाइश करने पहुंची थी लेकिन विवाद के बीच नाले की पैमाइश नही हो सकी। मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार मधुकर जैन ने बताया शिकायतकर्ता और ग्रामीणों को तहसील बुलाया गया है दोनों पक्षों को सुनने के बाद जल्द ही नाले का निर्माण कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button