हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। आज वर्ष के प्रथम मंगलवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे व एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने तहसील लक्सर पहुंचकर जन समस्याएं सुनी। वही जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने बताया की आज लक्सर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 45 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है, और अन्य शिकायत संबंधित अधिकारी को जांच कर निस्तारण करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया मुख्य शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रही। वहीं विकास विभाग संबंधी शिकायतें भी आई है जिनकी जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।