लक्सर

लक्सर में जंगली जानवरों का आतंक, वन विभाग सो रहा कुंभ कर्ण की नीद

कभी गुलदार की दहशत तो, कभी हाथी की दहशत में जी रहे ग्रामीण

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार के लक्सर से है जहा इस समय जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है, बावजूद इसके वन विभाग कुभकर्ण की नींद सौ रहा है बता दे जहा लक्सर देहात क्षेत्र में बीते कुछ दिनों पूर्व गुलदार की दस्तक से ग्रामीण दहशत में थे तो वही अब लोगों को जगली हाथी का डर भी सता रहा है। वही वन विभाग की बता की जाए तो वन विभाग अभी तक ना तो गुलदार को ही पकड़ पाया और ना ही हाथी का कोई सुराग लगा पाया, ताजा मामला लक्सर के नगला खिताब गांव से सामने आया जहा बुधवार की देर रात नंगला खिताब गांव में एक हाथी घुस आया और एक गाय को बुरी तरह से जख्मी कर दिया, इतना ही नही हाथी ने कुछ किसानों की पशुशाला की छप्पर को भी नीचे गिरा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारियो को सूचना देने के बाद भी कोई वन विभाग का कर्मचारी मौके पर नही पहुचा। वही सुबह सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र अपनी टीम के साथ गांव में पहुचे और घायल गाय का इलाज किया गया। इसी बीच वन विभाग की टीम भी गाँव पहुची और हाथी की तलाश की गई, जिसका कोई पता नहीं लगा जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वही गांव के लोगो का कहना है वह अपने खेतो में भी जाने से घबरा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button