पिरान कलियर

हज हाउस पिरान कलियर में आयोजित हुआ थाना दिवस व नशा मुक्ति अभियान

जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के साथ पुलिस-जनता में विश्वास मजबूत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी/मोहम्मद मुस्लिम) पिरान कलियर। थाना पिरान कलियर क्षेत्र के हज हाउस परिसर में आज 31 जनवरी 2026 को थाना दिवस एवं नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आदेश व पुलिस महानिदेशक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के निर्देशन में थाना क्षेत्र के आम नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं। थाना दिवस के दौरान कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका 3 दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित जांच अधिकारियों को दिए गए। थानाध्यक्ष ने पीड़ितों को पूर्ण संरक्षण और सहयोग देने की बात कही। इसके पश्चात नशा मुक्त देवभूमि–ऑपरेशन नई किरण अभियान के अंतर्गत डॉ. सुधीर कुमार (ADC/DLA गढ़वाल मंडल, वरिष्ठ ड्रग्स निरीक्षक अनिता भारती, ड्रग्स निरीक्षक हरीश व मेघा के नेतृत्व में कलियर क्षेत्र के मेडिकल व्यवसायियों को एकत्र कर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
मेडिकल दुकानदारों को नशा बेचने से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के लिए संकल्पित किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि नशा बेचने और खरीदने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच समन्वय बढ़ाना तथा समाज को नशा मुक्त बनाना है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की।

Related Articles

Back to top button