पौड़ी

थाना रिखणीखाल पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज कुलानीखाल में नौनिहालों के साथ आयोजित की कानूनी पाठशाला

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) पौड़ी। पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने अपने थाना क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत छात्र–छात्राओं को लैंगिक अपराध, नशीले पदार्थों के सेवन से दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, ह्यूमन ट्रेफकिंग ओर नए कानूनों के संबंध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत शुक्रवार को थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कुलानीखाल में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ कानूनी पाठशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को लेगिंग अपराधो से बचाव तथा साइबर सुरक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम के डिजिटल उपायों पर विस्तार से बताया और कहा, की आज हमारे नोनीहालो को मादक पदार्थों के सेवन करने से दूर रहकर अपने सुनहरे भविष्य तथा लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए, वही आज आयोजित हुई कानूनी पाठशाला को कुलानीखाल के प्रभारी प्रधानाचार्य अवदेश नेगी के द्वारा प्रासंगिक बताते हुए थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य अवदेश नेगी, पंकज कुमार शुक्ला, कुसुम बथवाल, राजेश, सोनम ओर सुदेश कुमार तथा सपना डोबरियाल आदि शिक्षकगण तथा अपर उप निरीक्षक कैलाश, जोशी हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह, भीष्म ओर हरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button