युवा अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के जन्मोत्सव पर हवन-यज्ञ कर की गई राष्ट्र की एकता, अखंडता व समृद्धि की कामना
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रूड़की। युवा अग्रवाल सभा रजि० के तत्वावधान में अग्रवाल भवन साकेत में अग्रवाल समाज वंशज महाराज अग्रसेन जन्मोत्सव समारोह का भव्य हवन-यज्ञ कर मनाया गया। सभा के अध्यक्ष पंकज सिंघल, महामंत्री नवनीत गर्ग व कोषाध्यक्ष पारस गोयल आदि पदाधिकारीगणों व एकत्र अग्रोहा समाज के नागरिकों ने हवन-यज्ञ कर राष्ट्र की एकता व अखंडता व सुख-समृद्धि की कामना की। आचार्य राजकुमार कौशिक द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ आहुति दिलाई गई, साथ ही भगवान अग्रसेन महाराज जी का स्मरण करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व मेयर गौरव गोयल, नवीन कुमार जैन एडवोकेट, वीके जिंदल, राम गोपाल कंसल, राकेश गर्ग, शिवम अग्रवाल पार्षद, मनोज अग्रवाल, दिनेश दयाल, सुरेश अग्रवाल, अभिषेक चन्द्रा, अशोक गर्ग, आलोक गर्ग आदि ने पुष्माला पहनाकर व दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में दीपक गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, गोविंद विकास, अजेंश अग्रवाल, सचिन गर्ग, निशा सिंघल, रेणु गर्ग, पूनम गर्ग, प्रभा गुप्ता, उमा गोयल, गौरव जिन्दल, ऋषभ जिन्दल, अनुज जिंदल, शैलेश सिंघल, योगेश गर्ग, अनिकेत गर्ग, अनिल गोयल, शिवम गुप्ता, नीरज गुप्ता, राजीव गुप्ता, संजय गर्ग, सुमित अग्रवाल, पार्षद राजन गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।











