नाबालिग से दुष्कर्म के मामले मे फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दे कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बीती 8 जुलाई को अपनी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस नाबालिक को पूर्व में ही सकुशल बरामद कर चुकी थी, जबकि आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था जिसे आज पुलिस ने लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साहिब पुत्र शराफत लक्सर के नहेन्दपुर सुठारी गांव का निवासी हैं। जिसके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा है।