
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस की टीम ने नशे के खिलाफ क्षेत्र में चैकिग अभियान चलाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बाइक 6 पॉइंट 25 ग्राम स्मैक सहित एक इलेक्ट्रॉनिक तराजु बरामद की है शातिर आरोपी प्रवीण पथरी थाना क्षेत्र के बुक्कनपुर गांव का निवासी हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है साथ ही पुलिस आरोपी को माननीय न्यायालय के पेश करने की तैयारी कर रही है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई हरीश गैरोला, हेड कांस्टेबल शूरवीर तोमर हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश सहित कांस्टेबल आशीष पांडे आदि शामिल रहे।









