मामूली विवादों को लेकर फायरिंग के मामलों से शहर में बना दहशत का माहौल
ऊधमसिंह नगर में अपराधियों के हौंसले बुलंद, जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक के बाद एक हो रही बड़ी वारदात

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड जनपद ऊधम सिंह नगर में एक बार फिर से अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। जबकि तेजतर्रार माने जाने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को जब से जनपद ऊधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है। तभी से अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही। जिसमें अभी तक पुलिस ने बड़े बड़े अपराधियों तक पहुंच कर जेल भेजने में कामयाब साबित हुई है। उसके बावजूद ऊधम सिंह नगर में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। वहीं जिला मुख्यालय रुद्रपुर में आए दिन मामूली विवादों को लेकर मारपीट, फायरिंग, जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं अब रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में आए दिन एक के बाद एक बड़े अपराधिक घटनाओं से शहर की शान्ति व्यवस्था भंग होती नज़र आ रही है। आए दिन सरेआम मारपीट फायरिंग जैसी घटनाओं से रुद्रपुर शहर के सभ्य समाज में भय बना हुआ है। जबकि तेजतर्रार माने जाने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वहीं रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा से कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में कड़े प्रयास कर रहे हैं। जिससे जिले में शान्ति व्यवस्था देखने को मिल रही थी। उसके बावजूद फिर से रुद्रपुर में अपराधियों ने घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। वहीं रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र इंद्रा कालोनी में सरेआम एक घर के गेट पर फायरिंग की घटना से स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है। रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। अब देखना यह होगा कि भरी आबादी क्षेत्र में सरेआम फायरिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस कब तक गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करेगी।