विधि विधान से गंगा में विसर्जित की गयी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां शुक्रवार को हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जित की गई। हरियाणा के करनाल से शहीद विनय नरवाल के पिता और भाई उनकी अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे थे। हरकी पैड़ी पर तीर्थ पुरोहित सूरज ने पूर्ण विधि विधान से अस्थि विसर्जन संपन्न कराया। इस दौरान हरिद्वार विधायक मदन कौशिक और सैनिक कल्यण विभाग के अधिकारियों ने शहीद विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दी। 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात विनय नरवाल की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। बुधवार को करनाल में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। अस्थि विसर्जन के दौरान विनय नरवाल के पिता बिलख-बिलख कर रो पड़े। जिससे वहां मौजूद अन्य लोगों की आंखे भी नम हो गयी। विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि पूरे देश ने जिस प्रकार उनका और उनके परिवार का ढाढस बंधाया उसके लिए वह सभी का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि वह सरकार से गुजारिश करते हैं कि ऐसे कदम उठाए जाएं। जिससे इस प्रकार की घटनाएं दोबारा ना हों।