हरिद्वार

मकान के अंदर चल रहा था नकली शैंपू बनाने का धंधा, बड़े ब्रांड के शैंपू की खेप बरामद

सिडकुल क्षेत्र में चल रही थी नकली शैंपू की फैक्ट्री, 15 लाख रुपए के नकली शैंपू बरामद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान में नकली शैंपू बनाने का धंधा चल रहा था, जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर हरि सिंह को जानकारी दी, छापेमारी में नकली शैंपू की बड़ी मात्रा में खेप देखते ही छापेमारी में गई टीम के होश उड़ गए और छापेमारी के दौरान बड़े ब्रांड के नकली शैंपू बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को थाना सिडकुल पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में सतर्क रहकर उक्त संबंध में जानकारी एकत्र कर रही थी। सूचना पर डेन्सौ चौक के पास एक मकान में किसी व्यक्ति के द्वारा कंपनी के प्रोडक्ट का डुप्लीकेट सामान बनाकर बेचा जा रहा था।

सूचना पर जांच के लिए पुलिस टीम घटनास्थल डेंसों चौक के अंदर गंगोत्री एनक्लेव फेस 3 में पहुंची तो पुलिस को देख नकली शैंपू बनाने वाले के होश उड़ गए, ओर एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा। मौके पर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिसमें हसीन, मोहसिन ओर शाहबान के साथ कमरे में हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड कंपनी के क्लिनिक प्लस व संसिल्क ब्रांड के शैंपू बरामद हुए है।

चैकिंग के दौरान कमरे के अंदर क्लीनिक प्लस शैंपू मेड इन इंडिया हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड पता यूनिट 8 प्लॉट नंबर 1 सेक्टर इंडस्ट्रियल एस्टेट रानीपुर सिडकुल हरिद्वार उत्तराखंड की लेबर लगी हुई 80 ML के कुल 9 तैयार पेटी मिली। प्रत्येक पेटी में 126 पीस (कुल 1134 पीस) बरामद हुए तथा 355 एमएल क्लिनिक प्लस शैंपू मेड इन इंडिया हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड की कुल 08 पेटिया (प्रत्येक पेटी में 30 पीस) कुल 240 पीस बरामद हुए तथा सनसिल्क शैंपू मेड इन इंडिया हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के नकली शैंपू के कुल 15 पेटिया (प्रत्येक पेटी में 36 पीस 180 ML) के कुल 540 पीस बरामद हुए तथा कमरे के अंदर शैंपू पैकिंग की हॉपर (कच्चा माल शैंपू फिलिंग मशीन) स्टेनलेस स्टील की बरामद हुई तथा नीले प्लास्टिक के चार केन जिसके अंदर आधा इस्तेमाल किया हुआ लूज़ लिक्विड बोतल में भरने हेतु तैयार माल बरामद हुआ।

Oplus_16908288
क्लीनिक प्लस शैंपू 355 ML के खाली लेवल लगी हुई कुल 08 थेलिया प्रत्येक थैली में 100 बोतल कुल 800 बोतल बरामद हुई व एक थैली में क्लिनिक प्लस शैंपू के 1 किलो लगभग आगे व पीछे के लेवल बरामद हुए कंपनी मालिक हसीन व उसके वर्करों द्वारा हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड कंपनी के प्रोडक्ट का लेबल लगाकर उत्पादन व विक्रय किया जा रहा है। वहीं पुलिस फरार व्यक्ति की तलाश कर रही है, और गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button