हरिद्वार

बहादराबाद पुलिस ने 5000 रुपए का इनामी स्मैक तस्कर सलमान को किया गिरफ्तार

मोबाइल ने खोले कई राज, कई ड्रग्स माफियाओं के प्रकाश में आए नाम

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं बहादराबाद पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने स्मैक तस्करी में वांछित 5000 रुपए के इनामी अभियुक्त सलमान को कोतवाली गंगनहर से गिरफ्तार किया है। वहीं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के आदेश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आरोपी सलमान की गिरफ्तारी पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था, पुलिस ने निरंतर प्रयास करते हुए उसे रुड़की से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस बाबत पर बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि थाना पुलिस और सीआईयू रूड़की की संयुक्त टीम ने स्मैक तस्करी में वांछित 5000 रुपए के इनामी सलमान पुत्र जवाद अली निवासी पाडली गुर्जर रुड़की कोतवाली गंगनहर से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया पुलिस पूछताछ में सलमान ने कई अहम जानकारियाँ दीं। उसके मोबाइल की जांच में कई अन्य ड्रग्स पेडलरों के नाम और संपर्क सूत्र सामने आए हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।

Related Articles

Back to top button