हरिद्वार

समिति ने सरकारी अस्पताल मे फल वितरण किये

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत अग्रवाल) लक्सर। शिव शक्ति सेवा समिति लगातार सामाजिक कार्यो मे अपना योगदान बढ़ चढ़ निभा रही है इसी क्रम मे समिति ने मासिक गतिविधि के तहत शाम को हरिद्वार के सरकारी अस्पताल महिला व पुरुष में सायं 6 बजे से 7 बजे तक भर्ती मरीजों को खाद्य सामग्री वितरण किया जिसमे मुख्य रूप से प्रीतम इंटरनेशनल कम्पनी से एच.आर.हेड कुलदीप वर्मा के सौजन्य से किया गया। इस दौरान समिति के सदस्य राजेश बब्बन ने बताया की शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा जी की प्रेरणा द्वारा पिछले 9 वर्षो से प्रत्येक महीने के तीसरे शनिवार को हरिद्वार के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को खाद्य सामग्री का वितरण करती है जिससे यहाँ भर्ती मरीजों को समिति की और से सेहतमंद भोजन प्राप्त हो सके, साथ ही समिति समाज मे सेवा भाव से अपनी जिम्मेदारी निभा रही है और भोलेनाथ भगवान की कृपा से ही समिति निर्धन बच्चों को निशुल्क शिक्षा, जरूरतमंदो को वस्त्र, रक्त दान शिविर, गरीब व वंचित लोगो को भोजन, आदि जैसे सेवा कार्य करती रहती जो की ऐसे ही निरंतर जारी रहेगी इस दौरान समिति की और से मुख्य रूप से राजेश बब्बन, विनोद शर्मा, सतपाल सिंह अवनिश सिंह, सजित टिबरीवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button