किसान महारैली में जुटी हजारो की भीड़, जमकर गरजे किसान, प्रशासन को दी चेतावनी
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन पटेल ने किसान महारैली का आयोजन किया, यह रैली ट्रैक्टरों द्वारा निकाली गई, जिससे लगभग 400 से ज्यादा ट्रैक्टर पर सवार होकर हजारों किसानों ने भाग लिया। इस महारैली में लक्सर क्षेत्र के हजारों से ज्यादा किसान पहुंचे और तहसील परिसर में किसानों द्वारा सभा का आयोजन किया गया, जहां किसान प्रशासन व सरकार पर जमकर बरसे, किसानों ने आरोप लगाया कि लक्सर प्रशासन किसानों के प्रति लापरवाही बरत रहा है, विद्युत विभाग के द्वारा लगाए गए मीटर लगातार अधिक से अधिक रीडिंग दिखा रहे हैं, किसानों से अधिक बिजली का बिल वसूला जा रहा है फसल नष्ट होने के बाद भी किसानों पर किसी तरह की रियायत नहीं बरती जा रही है, तहसील कर्मचारी किसानों को लूटने पर लगे हुए हैं, रिश्वतखोरी लक्सर प्रशासन की जमा पूंजी बनकर रह गई है। लक्सर के किसी भी सरकारी विभाग में रिश्वत दिए बिना कोई काम नहीं हो रहा है। किसानों और लक्सर उप जिलाधिकारी के बीच चल रही वार्ता एक बार विफल हो गई, इसके बाद किसानों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय में ही जमकर नारेबाजी करते हुए वॉक आउट कर दिया, लेकिन कुछ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद एक बार फिर वार्ता शुरू हुई और किसानों ने अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, वही किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 7 दिन के अंदर उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो आगामी 26 सितंबर के बाद रेल का चक्का जाम किया जाएगा।