गुरु पूर्णिमा पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने गुरुजनों का सम्मान कर लिया आशीर्वाद
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरु का बड़ा महत्व है आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति के लिए गुरु के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।
गुरु पूर्णिमा का दिन गुरु के प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करने का दिन भी है गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर रुड़की नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने-अपने गुरुओं से आशीर्वाद लिया तथा उन्हें सम्मानित भी किया गया।गुरु पूर्णिमा को लेकर नगर का माहौल दिनभर भक्तिमय रहा।
समूचे नगर में जहां श्रद्धा के प्रसाद के स्टाल लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया।
वहीं साधु-संतों के पास जाकर गणमान्य लोगों द्वारा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। पूर्व मेयर गौरव गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा, उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार, भाजपा नेता विशाल गर्ग, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा तथा राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य, भाजपा नेत्री व समाज सेविका श्रीमती रश्मि चौधरी आदि ने गुरुजनों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।