33 लाख रुपए की लागत से होगी नाले की मरम्मत, लोगों को जलभराव से मिलेगी राहत
गाजियाबाद संवाददाता (हर्ष तोमर)
तुलसी निकेतन कॉलोनी में लोगों को जलभराव से राहत मिलेगी। यहां 33 लाख रुपए की लागत से नाले की मरम्मत और सफाई का कार्य किया जाएगा। नाले की सफाई के लिए जीडीए ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कुलदीप कसाना के मुताबिक नाले की मरम्मत न होने से बारिश में पूरी कॉलोनी तालाब बन जाती है। लोगों के घरों के बाहर पानी जमा होने से मकानों में भी सीलन हो जाती है। आरडब्ल्यूए और स्थानीय लोगों ने साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा और स्थानीय पार्षद को पत्र देकर नाले की मरम्मत की मांग की थी ताकि बारिश में लोगों को जलभराव की समस्या न हो। फिलहाल, लोगों की समस्या को देखते हुए 33 लाख रुपए की लागत से नाले की मरम्मत और सफाई का कार्य किया जाएगा। नाले की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नाले की मरम्मत होने से कॉलोनी के करीब 8 हजार लोगों को जलभराव से राहत मिलेगी। इसी खुशी में लोगों ने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान आरडब्ल्यूए महासचिव बलवंत सिंह, मीडिया प्रभारी आनंद गौतम, सह सचिव पवन बब्बर, संगठन मंत्री रामकिशन, राकेश गोयल, सुभाष चंद, अनिल सक्सेना, सचिन, विनोद, मोहित, राहुल, सुरेंद्र, राजीव, युग आदि मौजूद रहे। उधर, जीडीए के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर एसके सिन्हा ने बताया कि जल्द ही नाले की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।