लक्सर

शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

परिजनों की मांग पर चौकी इंचार्ज को किया गया लाईन हाजिर


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर बहादरपुर खादर में बीती सोमवार की देर रात दो पक्षों में जमीनी विवाद हुआ था, जिसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति को गंभीर चोट आने के बाद उसकी मौत हो गई थी, जिसके शव को पुलिस द्वारा पीएम के लिए भेज दिया गया, परिजनों ने पीएम के बाद शव को कोतवाली से लगभग 50 मीटर दूर रखकर हंगामा काटना शुरु कर दिया। इस दौरान परिजनों की ओर से महिला पुरुष सभी मौजूद रहे, सभी लोग एक राय होकर चौकी इंचार्ज के सस्पेंड करने की मांग करते रहे परिजन शव को लगभग तीन घंटे तक लेकर बैठे रहे, परिजनों के साथ मौके पर किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी भी मौजूद रहें। वही इस मामले को लेकर किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी से बात की उन्होंने बताया कि लक्सर बाजार चौकी इंचार्ज अंशुल अग्रवाल गुंडा प्रवृत्ति के लोगों के साथ मेलजोल रखता है, उसकी वजह से लक्सर की शांति व्यवस्था बिगड़ रही है, बाजार चौकी इंचार्ज की मिली भगत के चलते इतनी बड़ी घटना हुई है हमारी मांग पर जिले के कप्तान ने फिलहाल अंशुल अग्रवाल को लाइन हाजिर कर दिया है और आश्वासन दिया है कि दो दिन में जांच करने के बाद सस्पेंड कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर मौके पर पहुंचे एसपी देहात स्वप्न किशोर से बात की तो उन्होंने बताया कि मंगलवार दो पक्षों में विवाद के बाद एक की मौत हो गई थी, जिसके शव को लेकर परिजन काफी नाराज थे, जो शव का दाह संस्कार करने की बजाय उसे लेकर सड़क पर बैठ गए थे, उन्हें समझा बुझा कर उठा दिया गया है, परिजन लगातार चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसएसपी द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है, साथ ही उनके खिलाफ जांच की कार्रवाई की जाएगी, अगर दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button