होली का पर्व हमें आपसी प्रेम तथा राष्ट्रभक्ति का देता है संदेश: आचार्य रमेश सेमवाल
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। ज्योतिष गुरुकुलम में होली मिलन कार्यक्रम में भजन, संकीर्तन, कविताओं एवं हास्य रस की भव्य प्रस्तुति कर फूलों की होली खेल एक दूसरे को बधाई दी गई। महर्षि पराशर ज्योतिष गुरुकुलम के संस्थापक स्वामी रमेश सेमवाल महाराज ने होली के पर्व की महत्ता बताते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही यह पर्व हमें भक्त प्रहलाद की भक्ति की याद दिलाता है। यह त्यौहार हमें आपस में प्रेमभाव तथा राष्ट्रभक्ति की भी प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के जितने भी मान बिंदु तथा हमारे त्यौहार हैं उनका जन जागरण किया जाना ही हमारा उद्देश्य है। इससे भारतीय संस्कृति तथा भारतीय सभ्यता को मजबूती मिलती है। होलिका का ये पर्व सत्य की विजय के रूप में भी मनाया जाता है। निवर्तमान मेयर गौरव गोयल, कवि सम्राट सुधा व डॉ० अनिल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी, भाजपा नेता सौरभ भूषण शर्मा तथा ब्राह्मण समाज रुड़की के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने भी शुभकामनाएं देते हुए होली का पर्व की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आचार्य आर्यदि, श्रीगोपाल नारसन, प्रेस क्लब रुड़की के पूर्व अध्यक्ष संदीप तोमर, विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी भंवर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील, पंडित विकास शर्मा, सुभाष सक्सेना, योगराज पाल, नितिन कुमार, दीपक अरोड़ा, इमरान देशभक्त, सोनू कश्यप, अरविंद शर्मा, संदीप शर्मा, राधा भंडारी, सुलक्षणा सेमवाल, युवा भाजपा नेता अभिषेक शर्मा, रेनू शर्मा, रितु वर्मा, अदिति सेमवाल, पूजा वर्मा, भारती गुप्ता, तुषार गोयल, राधा तथा डोली आदि बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे। अंत में आचार्य सेमवाल द्वारा कवि सम्राट सुधा की लिखित पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।