हरिद्वार

रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर लावारिस घूमते बालक को जीआरपी ने मिलवाया परिजनों से

मां बाप की डांट फरीदाबाद से बालक पहुंच हरिद्वार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर 27 फरवरी को एक नाबालिक लड़का जो लावारिस हालत में घूम रहा था जिसको प्लेटफॉर्म ड्यूटी गणोंं द्वारा थाना जीआरपी हरिद्वार पर लाया गया व लड़के से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम/पता-निवासी म०नं-5240 विद्यालय के पास सेक्टर 3 बल्लभगढ़ फरीदाबाद उम्र-13 वर्ष बताया। जिससे यहां आने का कारण पूछा तो उपरोक्त लड़के द्वारा बताया गया कि मुझे मेरे मम्मी पापा ने डांट दिया था जिससे मैं अपने घर से बिना बताए आ गया हूं। लड़के से उसके परिजनों का नंबर लेकर संपर्क किया गया तो कुछ देर बाद लड़के के पिता और माता निवासी-उपरोक्त थाना जीआरपी हरिद्वार आए। जिनका बालक से नाम पता तस्दीक कर सही सलामत उनके सुपुर्द किया गया।
परिवार जनों के द्वारा अपने लड़के को सकुशल प्राप्त कर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया गया।

Related Articles

Back to top button