देहरादून

गाड़ी एकत्रित करने के शौक ने पहुँचाया जेल, चायबागान खंडहर से चोरी के वाहन बरामद

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। थाना बसन्त विहार में बीते दिनों हुई कार चोरी की घटनाओं पर थानाध्यक्ष बंसत विहार व उनकी टीम द्वारा वाहन चोर की धरपकड़ को की गई कार्यवाही में कल शुक्रवार को मलिक चौक फॉरेस्ट कॉलोनी गेट के पास चेकिंग के दौरान एक 24 वर्षीय अभियुक्त को चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया अभियुक्त गाड़ी कलेक्शन रखने का शौकीन था। अभियुक्त द्वारा इससे पूर्व थाना बंसत विहार सहित कैंट, पटेलनगर, मसूरी में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चायबागान खंडहर से चोरी के वाहन बरामद किए है। थाना बसन्त विहार पुलिस द्वारा कल शुक्रवार को मलिक चौक फॉरेस्ट कॉलोनी गेट पर चेकिंग की दौरान एक कार चालक को रोका, जिसकी गाड़ी पर नंबर प्लेट न होने पर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो कार चालक द्वारा पुलिस को गुमराह करने लगा, जिसपर पुलिस द्वारा शक होने पर कार चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके द्वार उक्त कार 20 दिसंबर को बसंत विहार एनक्लेव से रात्रि में चोरी की गई थी। कार चोरी करने के पश्चात उसके द्वारा उक्त कार के नंबर प्लेट उतार ली गई एवं कार चाय बागान खंडहर के पास छुपा रखी थी। अभियुक्त सुदन थापा (24) पुत्र संत बहादुर थापा निवासी 321 फेस सेकंड वसंत विहार देहरादून ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा शहर से और भी गाड़ियां चुराई है,जिसे उसके द्वारा चायबागान खंडहर के अंदर छिपा रखा था। पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर खंडहर से 04 एक्टिवा एवं 01 डीआईओ होंडा एक्टिवा समेत कुल 06 वाहन बरामद किये। अभियुक्त के अनुसार उसे गाड़ी कलेक्शन का शौक है तथा वह नशा करने का आदी भी है। उक्त नशे का शौक पूरा करने के लिए वह गाड़ियां चोरी करता था। उसने बताया कि उसके द्वारा नशे की हालत में ही गाड़ियां चोरी की गई थी।उपरोक्त सभी गाड़ियों को वाश कुछ समय बाद सहारनपुर बेचने जा रहा था परंतु उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अभियुक्त के खिलाफ जनपद के थाना कैंट, पटेलनगर बसन्त विहार, मसूरी में कुल 10 मुकदमे दर्ज है। पुलिस द्वारा अभियुक्त को धारा 379, 411 आईपीसी व 41, 102 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया है। खबर प्रकाशित होने तक अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button