रुड़की

आईआईटी रुड़की ने सामुदायिक आउटरीच के तहत किया गंगा नहर सफाई अभियान का आयोजन

सैकड़ों प्रतिभागियों ने स्वच्छ पर्यावरण और अनुभवात्मक शिक्षा के लिए एकजुट होकर दिया योगदान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। सामुदायिक आउटरीच पाठ्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता एवं अनुभवात्मक शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत, आईआईटी रुड़की ने गंगा नहर सफाई अभियान का आयोजन किया। संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरणीय जागरूकता की सामूहिक भावना को दर्शाते हुए इस पहल में 250-300 से अधिक सदस्य, जिनमें स्नातक छात्र, आईआईटी रुड़की की एनएसएस शाखा, संकाय एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के मार्गदर्शक सिद्धांतों के अनुरूप है, जो सामाजिक जुड़ाव, नागरिक जिम्मेदारी और कक्षाओं से परे समग्र शिक्षा पर जोर देता है।इस पहल के माध्यम से, छात्रों ने स्थायी सामुदायिक सहभागिता के मूल्य का अनुभव किया।शैक्षणिक मामलों के कुलशासक प्रो० नवीन कुमार नवानी एवं छात्र कल्याण कुलशासक प्रो० बारजीव त्यागी ने संस्थान समुदाय से मिले अपार समर्थन के लिए सराहना व्यक्त की और कहा, इस तरह की पहल हमारे छात्रों में सहानुभूति और जनसेवा की भावना का पोषण करेगी।ये हमें याद दिलाती हैं कि शिक्षा तभी सार्थक है जब वह समाज और पर्यावरण के लिए योगदान दे। आईआईटी रुड़की प्रबंधन ने रसद सहायता, अनुमति और जमीनी समन्वय के लिए सिंचाई विभाग का आभार व्यक्त किया। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो०केके पंत ने इस बात पर जोर दिया कि यह प्रयास सामाजिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और शैक्षणिक शिक्षा को एकीकृत करने के लिए आईआईटी रुड़की की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है,जो एनईपी 2020 की सच्ची भावना और राष्ट्र सेवा के संस्थान के आदर्श वाक्य को मूर्त रूप देता है।

Related Articles

Back to top button