सपनों को हकीकत में बदलने वाली कुंजी है विज्ञान: प्रोफेसर डॉ० राकेश कुमार
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। भारत के महान वैज्ञानिक भौतिक शास्त्री सर सीवी रमन की खोज ‘रमन इफैक्ट’ को सदैव याद रखने और विश्व पटल पर विज्ञान के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करने वाले नोबेल वैज्ञानिक सीवी रमन को सम्मान देने के लिए इनकी स्मृति में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान और नवाचार में युवाओं को सशक्त बनाना के विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मॉडल, पोस्टर व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार प्राचार्य राजकीय डिग्री कॉलेज लंबगांव टिहरी गढ़वाल, प्रोफेसर डॉ. सतीश चंद पंत वाणिज्य विभाग राजकीय डिग्री कॉलेज डोईवाला, प्रोफेसर डॉ. सतेंद्र कुमार अंग्रेजी विभाग गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मीठीबेरी हरिद्वार, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार विभागाध्यक्ष, क्वांटम यूनिवर्सिटी व संस्थान के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र चौहान ने संयुक्तरूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि विज्ञान विषय के अध्ययन से ज्यादा आवश्यक है, वैज्ञानिक सोच विकसित करने की साथ ही संसाधनों के समुचित उपयोग की आदत डालने पर बल दिया छात्र-छात्राओं को विज्ञान के प्रति आकर्षित, जागरूकता एवं प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना ही राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य है। प्रोफेसर डॉ. सतीश चंद पंत ने कहा कि छात्र-छात्राओं को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना ही राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य है। प्रोफेसर डॉ. सतेंद्र कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं को जीवन में हमें नित नए वैज्ञानिक प्रयोग करने चाहिए इससे विज्ञान के प्रति समझ बढ़ेगी और धीरे-धीरे प्रयोगो के प्रति आपकी रुचि बढ़ती जाएगी।
राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र चौहान ने बताया कि लोगों के दैनिक जीवन में उपयोग में लाए जाने वाले विज्ञान के क्षेत्र में विकास के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, आज का युग विज्ञान और प्रौद्योगिकी का युग है जिसमें टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में विज्ञान विकास करने के लिए बहुत ही बड़ी भूमिका निभाता है, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर साल लोगों के दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व के बारे में संदेश फैलाने और मानव कल्याण के लिए विज्ञान के क्षेत्र में सभी गतिविधियों, प्रयासों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान, व डॉ. पुष्पेंद्र कुमार विभागाध्यक्ष, क्वांटम यूनिवर्सिटी, डॉ सागर कंप्यूटर विज्ञान विभाग, जयंत चौहान जिला पंचायत सदस्य आदि व प्रवक्तागण डॉ दीपा रमन, अजय कुमार, विनीत कुमार, आस्था यादव, इशिका पंडित, काजल राजपूत, ईशा राजपूत, मानसी चौहान, ऋचा सैनी, नैनसी चौहान, शिखा, अविनाश, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित कई लोग उपस्थित रहे।