देहरादून

रायवाला थाना क्षेत्र में एक बाद एक चोरी की घटना से जिले की कानून व्यवस्था की खुल रही पोल

रायवाला थाना क्षेत्र हरिपुर कलां में घर के ताले तोड़ चोरों ने दी पुलिस को चुनौति

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में जहां उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में कड़े प्रयास कर रहे हैं। व प्रदेश के समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं उत्तराखंड के कई थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। वही देहरादून जनपद रायवाला थाना क्षेत्र के हरिपुर कला में लगातार चोरी की घटनाओं से कानून व्यवस्था की भी पोल खुल रही है। देहरादून जनपद रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां होटल रीजेंटा के सामने शिवम् एनक्लेव में एक घर में चोरी की घटना की ख़बर सामने आई है। वहीं पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि वह स्वयं दिल्ली में रहते हैं और शिवम् एनक्लेव स्थित भवन में ताला लगा था। जहां आज उनके एक कर्मचारी आज साफ सफाई के लिए मेन गेट का ताला खोल कर अन्दर गया तो वहां अन्दर बने कमरों के ताले टूटे देखकर वह हक्का बक्का रह गया। ताले टूटने की सूचना मकान मालिक को दी गई। सूचना मिलते ही मकान मालिक भी मौके पर पहुंचे जहां दरवाजों के ताले टूटे हुए मिले व कमरों के बनी अलमारी में रखा सामान बिखरा हुआ मिला। जिस पर मकान मालिक द्वारा रायवाला थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना प्राप्त होने पर रायवाला थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की गई। मौके पर पहुंची रायवाला थाना पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें घर में चोरी करने वाला चोर पीछे के रास्ते लोहे की रेलिंग से अन्दर आते दिखाई दिया। वहीं रायवाला थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि जल्द ही चोर की तलाश में जुट गई है और जल्द ही चोर को हिरासत में ले लिया जायेगा। वहीं रायवाला थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग खुद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button