उत्तराखंड में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद
अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने पर खनन माफिया दिखा रहे गुंडागर्दी
(राजेश कुमार) उत्तराखंड। देवभूमि उत्तराखंड में पिछले काफी समय से भ्रष्टाचार बेलगाम हो रहा है। जिसमें राज्य के कई जिलों में खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर कानून को ठेंगा दिखाने का काम किया जा रहा है। चर्चा है की उत्तराखंड की बड़ी नदियों एवं सहायक नदियों से खनन किया जाता है। वहीं कुछ खनन माफियाओं द्वारा रात होते ही धड़ल्ले से अवैध खनन करने का कारोबार किया जा रहा है।
जो कि रात भर कई वाहन खनन कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है। वहीं यदि कोई ईमानदार अफसर ऐसे खनन माफियाओं पर नकेल कसने की हिम्मत करता है तो यह खनन माफियाओं द्वारा अधिकारियों पर ही हमला करने में नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र का सामने आया है, जहां काशीपुर तहसीलदार पंकज चंदोला द्वारा रात्रि में ही खनन माफियाओं पर उनके ठिकाने पर पहुंचे। तहसीलदार द्वारा खनन माफियाओं पर कार्यवाही कर अपने वाहन से वापस आने लगे तभी अचानक खनन माफियाओं द्वारा उनके वाहन पर पथराव शुरू कर दिया गया। जिससे उनके वाहन चालक द्वारा वाहन को तेज रफ्तार में निकाला गया। वहीं तहसीलदार पंकज चंदोला द्वारा आईटीआई थाना में तहरीर दी गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। वहीं शहर में चर्चा बनी हुई है कि जब सरकार में अफसर तक सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता क्या उम्मीद कर सकती है।