देहरादून

रायवाला थाना क्षेत्र हरिपुर कलां में चोरों के हौसले बुलंद

हरिपुर कलां की पॉश हिमालयन कालोनी में चोरों ने घर के ताले तोड़ चोरी की घटना को दिया अंजाम

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में जहां कानून व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार गम्भीर दिख रहे हैं तो वहीं देहरादून जनपद रायवाला थानाक्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद होते चले जा रहे हैं कि बेखौफ लूट चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने में सफ़ल हो रहे हैं। वहीं देहरादून जनपद के रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां स्थित एक कालोनी में आज सुबह करीब 04 बजे चोरों ने घर के ताले तोड़ घटना को अंजान दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां स्थित हिमालयन कालोनी के दो मंजिला मकान में आज सुबह करीब चार बजे चोरों ने पीछे के रास्ते बराबर के घर की दीवार से घुसकर खिड़की में लगे लोहे के जाल को तोड़कर कमरों के दरवाज़े के ताले तोड़कर घर की अलमारियां, डबल बेड, खंगाल कर चोरी की घटना को अंजान दिया चोरी की घटना की सूचना मिलने पर रायवाला थाना गीता पुलिस चौकी प्रभारी विनय शर्मा टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। व घर में लगे सी सी टी वी कैमरे व आस पास लगे कैमरों की मदद से मामले की छानबीन कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि मकान मालिक दिल्ली में रह रहे हैं। और मकान की देख रेख के लिए मोहन राज नाम के एक व्यक्ति को रखा गया है। जो दिन में घर की देख रेख करने आता रहता है। वहीं बताया जा रहा है कि रायवाला थानाक्षेत्र स्थित हरिपुर कलां की जिस कालोनी में चोरी की घटना हुई है वह सुरक्षित कालोनी मानी जाती है लेकिन अब चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि भरी आबादी वाले क्षेत्र में चोरी करने में सफल हो रहे हैं। चोरी की हुई घटना से कालोनी वासियों में भी भय बना हुआ है। फिल्हाल पुलिस को अभी तक चोरों की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

Related Articles

Back to top button