हरिद्वार

सोशल मीडिया पर प्रशासन की हो रही थी वाह वाही, फिर एंट्री हो गई एक के साथ एक फ्री

नहीं काम आया सोशल मीडिया सहित ज्ञापन सौंपने का मामला, मुख्यमंत्री से की जाएगी मांग: चर्चा


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार में प्रसिद्ध ऋषिकुल मैदान में लगे मेले का मामला है तूल पकड़ता ही जा रहा है जहां कल तक सोशल मीडिया पर प्रशासन की वाह वाही ही हो रही थी, तो वही मेला आयोजक द्वारा 20 रुपए के एंट्री प्रवेश पर एक के साथ एक फ्री करने के बाद प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Oplus_16908288
Oplus_16908288
दो दिन से लगातार सोशल मीडिया पर ऋषिकुल मैदान में लगे मेले में लिए जा रहे शुल्क को लेकर जिलाधिकारी से मांग की जा रही थी और साथ ही कुछ समाजसेवियों द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर मेले में प्रवेश एंट्री को लेकर शुल्क हटाने को मांग की गई थी, अब शहर में चर्चा है कि मांग विफल साबित हो गई है। जी हां दो दिन से ऋषिकुल मैदान में प्रवेश एंट्री को लेकर जो शुल्क लिया जा रहा था वह अब 20 रुपए के साथ एक के साथ एक फ्री कर दिया गया है, पर शहर में चर्चा बनी हुई है कि प्रशासन द्वारा मांग करने के बावजूद भी मेला आयोजक की मनमानी सामने आई है।
Oplus_16908288
Oplus_16908288
वहीं शहरा में चर्चा है कि हरिद्वार जिले के अधिकारियों से बड़े हो गए ऋषिकुल मेले के आयोजक, जनता के विरोध के बाद भी खत्म नहीं हुई एंट्री फीस, सोशल मीडिया पर सोमवार को सुबह से चल रही थी अधिकारियों के द्वारा एंट्री फीस खत्म करने की वाह वाही, लेकिन परिणाम शून्य, अब डीएम साहब ही नहीं सीएम साहब तक पहुंचने की तैयारी में कुछ समाजसेवी, अब देखना यह होगा कि क्या मेला आयोजक द्वारा जनता की जेब पर डाका डालकर प्रवेश एंट्री में जो शुल्क लगाया गया है क्या उसको जिला प्रशासन द्वारा हटवाया जाएगा या नहीं यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।


चर्चा है कि शहर की जनता में आक्रोश पनप रहा है और सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो रखी हैं, अब देखना यह होगा कि क्या जिले में बैठे आधिकारियों द्वारा लोगों की जेबों से प्रवेश एंट्री के नाम पर पैसे वसूलने का जो काम किया जा रहा है उस पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाती है या नहीं।

Related Articles

Back to top button