हरिद्वार

जल संस्थान की लापरवाही सड़कों पर बह रहा पानी खोल रहा पोल: चर्चा

आयकर विभाग से लेकर औद्योगिक पुलिस चौकी के बाहर बह रहा पानी उड़ा रहा है धज्जियां

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। जहां उत्तराखंड में एक नारे के साथ जल बचाओ अभियान चलाया गया था वहीं विभाग में बैठे कुछ अधिकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे है, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, जी हां जल संस्थान विभाग की लापरवाही सड़कों पर बह रहे पानी के चलते दिखाई दे रही है जो कही न कही विभाग पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रही है।

Oplus_16908288
मामला हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत आयकर विभाग कार्यालय और औद्योगिक पुलिस चौकी के सामने का प्रकाश में आया है जहां कई दिनों से सड़क पर बह रहे पानी की सुध लेने वाला कोई नहीं है, न तो जल संस्थान में बैठे अधिकारी न ही वार्ड पार्षद सुध ले रहे है जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Oplus_16908288
शहर में चर्चा है कि कई बार औद्योगिक पुलिस चौकी में किसी भी मामले में शिकायत लेकर पहुंच रहे लोग रोजाना बाइक से स्लिप होकर घायल हो रहे है। चर्चा है कि सड़क पर बह रहा पानी जल संस्थान के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को दिखाई नहीं दें रहा है या फिर जान बूझ कर अंजान बैठे है।
Oplus_16908288
अब देखना यह होगा कि सड़क पर बह रहे पानी को बंद कर उत्तराखंड में जो नारा दिया गया था, जल बचाओ, जीवन बचाओ अभियान को लेकर जल संस्थान विभाग इस नारे को जारी रखने में कितना कामयाब होता है, ये तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा या जल संस्थान में बैठे कुछ अधिकारियों के चलते जल बचाओ, जीवन बचाओ अभियान की धज्जियां उड़ाई जाएगी या नही अब देखना बाकी है।

Related Articles

Back to top button