लोगों से ठगी करने का नया फार्मूला, क्रेडिट कार्ड के नाम से की जा रही ठगी, इधर आया फोन उधर उड़े रुपए
क्रेडिट कार्ड से ठगी का शिकार हुए शिवलोक कॉलोनी निवासी के साथ खड़खड़ी निवासी, पुलिस से लगाई गुहार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। लोगों से ठगी करने का एक और नया फार्मूला ठगो द्वारा किया जा रहा है, जिसमें ठगी करने वाले क्रेडिट कार्ड की लिमिट का वादा करके लोगों के साथ ठगी कर उन्हें अपना शिकार बना रहे है। ठगो द्वारा अलग-अलग तरीके से लोगों के साथ ठगी कर शिकार बना रहे हैं, और हैरत की बात तो यह है कि अब ठगो द्वारा नया फार्मूला अपनाया जा रहा है जिसमें ठगो द्वारा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने को लेकर लोगों को ठगी कर रहे है। ऐसे ही दो मामले हरिद्वार धर्मनगरी के अलग-अलग क्षेत्र के आए हैं, जहां ठगो द्वारा क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने को लेकर शिवलोक कॉलोनी निवासी ओर हरिद्वार क्षेत्र खड़खड़ी निवासी से 28956 रुपए की ठगी की गई है।

कैसे हुए शिवलोक कॉलोनी निवासी यतेंद्र कुमार ठगी का शिकार
यतेंद्र कुमार ने बताया कि आर०बी०एल बैंक द्वारा मुझे एक क्रेडिट कार्ड दिया गया था, जिसकी लिमिट एक लाख रुपए बताई गई थी, लेकिन कार्ड आने पर उसकी लिमिट मात्र पच्चीस हजार ही निकली, जिस कारण मैने उसे एक्टिव नहीं किया। पीड़ित ने बताया कि एक महीने बाद मुझे आर०बी०एल बैंक के आधार पर एक कॉल आया जिसमें उनके द्वारा मुझे कहा गया कि मैं बैंक से बात कर रहा हूं। आप ने कार्ड लिया है वह ब्लॉक करना है नहीं तो आप को सालाना पेनल्टी लगेगी, जिसके लिए उन्होंने मुझे आर०बी०एल बैंक की एक एप्लिकेशन डाउनलोड कराई ओर उसमें मेरे दूसरे कार्ड की डिटेल्स फ़ीड करा कर मेरे साथ धोखा करके मेरे आईसीआईसीआई बैंक और इंडस्लैंड बैंक से 11000 रुपए की निकाल दिए गए है। पीड़ित ने बताया कि मेरे द्वारा दोनों बैंकों को भी ईमेल की गई है पर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।

कैसे हुए खड़खड़ी निवासी अश्वनी विश्नोई ठगी का शिकार
अश्वनी विश्नोई ने बताया कि क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर एक फ्रॉड कॉल आती है, उस कॉल में एक लड़की बोलती है वह यह कहती है कि आपके क्रेडिट कार्ड में पेनल्टी लगी हुई है अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड अपडेट कर लेंगे तो इस पर कोई पेनल्टी आपसे नहीं ली जाएगी, पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा एक लिंक मेरे को भेजा गया और मेरे से ओटीपी मांगा गया है, पीड़ित ने बताया कि मेरे द्वारा ओटीपी नहीं दिया जाता हैं तो फिर भी लिंक भेज कर मेरे फोन को हैक कर लिया जाता है उसके बाद तीन-चार एसएमएस मेरे को प्राप्त होते हैं लगभग 17956 रुपए के मेरे को यह एसएमएस प्राप्त होते हैं और मेरे क्रेडिट कार्ड की लिमिट डाउन हो जाती है, जिसे देखकर वह तंग रह गए।

वहीं ठगी का शिकार हुए दोनों ने संबंधित थाने में तहरीर देकर जानकारी बताई है, ओर पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुए ठगी का शिकार हुए यतेन्द्र कुमार और अश्वनी बिश्नोई ने पैसे वापस करवाने की गुहार लगाई है। वहीं राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र हरिद्वार की गूंज समाचार पत्र, HKG न्यूज पोर्टल (24*7) आप लोगों से अपील करता है कि कृपया इस फ्रॉड कॉल से बच्चे और भविष्य में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े होशियारी से करें, हो सकता हूं अगला नंबर आपका हो।