देहरादून

कानून को ठेंगा दिखाते हुए सरेआम दबंगई करने वाले तीन चढ़े पुलिस के हत्थे अन्य आरोपी फरार

मामूली बात पर लाठी डंडों और लोहे की रॉड के वार से बजुर्ग महिला की हुई थी मौत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखण्ड देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में कानून को ठेंगा दिखाते हुए नशे में चूर साठ आठ युवकों ने दबंगई दिखाते हुए एक परिवार पर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया जबकि बाकी आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं पीड़ित रितेश गुप्ता ने बताया कि वह 08 फरवरी को हरिपुर कलां में शान्ति मार्ग के निकट रात करीब दस बजे बर्तन की दुकान पर था, तभी अचानक सामने के कृष्णा फर्नीचर के मालिक ऋषभ धीमान अपने अन्य साथियों के साथ शराब के नशे में गाली गलौच करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिस पर शोर शराबा सुनकर पीड़ित के परिजनों ने बचाने का प्रयास किया। जिसमें हमलावरों ने लोहे की रॉड से वार कर दिया जिसमें उनकी 65 वर्षीय मां के सिर पर लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। व भाई और भाभी भी गम्भीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है। वहीं रायवाला थानाक्षेत्र गीता कुटीर चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपीयों को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जायेगा। वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। अब देखना यह होगा कि पुलिस फरार आरोपियों को कब तक गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे भेजती है।

Related Articles

Back to top button