देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल टिहरी गढ़वाल द्वारा किया गया शिव भक्तों का स्वागत

पुष्प वर्षा से खुश नजर आए कांवड़िये, भोले के जयकारे लगाते हुए टिहरी गढ़वाल पुलिस का जताया आभार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड पुलिस द्वारा शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा के साथ बिस्किट, पानी, केले, शीतल पेय पदार्थ, हलवा आदि सामग्री का वितरण किया जा रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की शिव भक्तों को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

वही बम-बम भोले के जयकारों के साथ उत्तराखंड में आवाज गूंज रही है। वहीं वर्तमान में प्रचलित कांवड़ यात्रा 2025 के दृष्टिगत आज आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल द्वारा थाना मुनि की रेती क्षेत्र में जानकी पुल पर लायंस क्लब, ऋषिकेश के सहयोग से पुष्प वर्षा कर शिव भक्तों का स्वागत किया गया।

तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शिव भक्तों को बिस्किट, पानी, केले, शीतल पेय पदार्थ, हलवा आदि सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान की गई पुष्प वर्षा से खुश नजर आए कांवड़ियों ने भोले के जयकारे लगाते हुए टिहरी गढ़वाल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नरेंद्र नगर श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती प्रदीप चौहान, निरीक्षक ऐश्वर्या पाल, निरीक्षक यातायात उमादत सेमवाल, निरीक्षक नदीम अतहर, लाइन्स क्लब अध्यक्ष विनीत चावला, कार्यक्रम संयोजक विनीत शर्मा, महेश किंगर, सचिव शिवम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता लाइंस क्लब आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button