
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज बसंत पंचमी के अवसर पर जहां लोगों द्वारा मां सरस्वती की पूजा कर पतंग उड़ाने के लिए लोग अपनी-अपनी छत पर पहुंचकर पतंग उड़ा कर आनंद लेते हैं, तो वहीं कुछ खुराफाती दिमाग के लोगों द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर पतंग उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत शिवलोक कॉलोनी वार्ड 16 का प्रकाश में आया है जहां पानी की टंकी पर दो से तीन युवक पतंग उड़ा रहे हैं और अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। वहीं शिवलोक कॉलोनी वासियों का कहना है कि इन तीनों युवकों को कई बार मना किया गया उसके बावजूद भी पतंग उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसा भी क्या शौक जो अपनी जान से हाथ धो बैठे। जहां बसंत पंचमी पर लोगों द्वारा अपने परिवार के साथ पतंग उड़ा कर आनंद लिया जा रहा है, तो वहीं कुछ खुराफाती लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर पतंग उड़ा रहे हैं।