प्रधानमंत्री को जन सभा से रोकने के षडयंत्र का पंजाब की जनता देगी जवाब, भाजपा ने फूंका चन्नी का पुतला: भोला शर्मा
वेद प्रकाश चौहान मुख्य सह सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पंजाब में जनसभा करने से रोकने के लिए पंजाब सरकार के षड्यंत्र के खिलाफ आज प्रदेश भर में पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पुतले फूंके गये है, वही शिव मूर्ति मायापुर क्षेत्र में युवा भाजपा नेता भोला शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की इस अवसर पर भोला शर्मा ने केंद्रीय सरकार से मांग करते हुए कहा कि पंजाब सरकार को अविलंब बर्खास्त किया जाए और चरणजीत सिंह चन्नी सरकार द्वारा जो लापरवाही की गई है उसकी सजा पंजाब के मुख्य मंत्री को मिलनी चाहिए, पंजाब सरकार ने जान बूझकर लापरवाही की और वहां किसानों की जगह अपने कार्यकर्ताओं को बैठाकर प्रधान मंत्री का रास्ता रोका जिससे प्रधान मंत्री के साथ कोई अनहोनी गुजर जाये और देश में अराजकता का माहौल बन जाये, युवा भाजपा नेता प्रदीप त्यागी ने कहा कि आज पंजाब सरकार या कांग्रेस द्वारा प्रधान मंत्री को जानबूझकर अपमानित किया गया व षड्यंत्र कर उन्हें जन सभा मे जाने से रोका गया ताकि कोई अनहोनी प्रधान मंत्री के साथ गुजर जाये, भारत की समस्त जनता इस कृत्य की भर्त्सना करती है, तथा मोदी सरकार से मांग करती है कि पंजाब सरकार को बर्खास्त कर अविलंब वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए पुतला फूंक प्रदर्शन करने वालो में भोला शर्मा, प्रदीप त्यागी, परमिंदर, सतीश सेन्थवाल, अनमोल वर्मा, मोहित राजपूत, अनूप, सचिन, गजेंद्र प्रजापति, बाबू, किशन, शिवम, बृजमोहन, सचिन त्यागी, जाफर, किशन, अनूप, गजेंद्र, सोनू, सुभाष, राजकरण आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।