देहरादून

शुक्रवार परेड के निरीक्षण पर पहुंचे पुलिस कप्तान, स्कूली बच्चो से भी की मुलाकात

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह द्वारा आज रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन में आयोजित शुक्रवार पुलिस परेड का निरीक्षण किया गया। जहां उनके द्वारा अपने जवानों को संबोधित करते हुए आगामी 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले पुलिस स्मृति दिवस तथा 9 नवंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस के सुअवसर पर पुलिस बल द्वारा की जाने वाली रैतिक परेड के संबंध में जवानों को समय से रिहर्सल शुरू करने को कहा व आयोजन के संबंध में कोई भी परेशानी होने पर सम्बंधित अधिकारी को संपर्क करने को कहा।

निरीक्षण करने के दौरान पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस लाईन में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लेते हुए निर्माण कार्य संभाल रही संस्था व संबन्धित अधिकारियो को उक्त कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। निरीक्षण के दौरान पुलिस कैटन द्वारा परिसर में स्थित जवानों के बैरक, सीपीसी कैंटीन, आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण करते हुए जवानों के रहने की व्यवस्था, साफ़ -सफाई व्यवस्था, खानपान की उपलब्धता,जवानों को रोजाना देने वाले खाने का डाइट चार्ट आदि जांचा गया। पुलिस कप्तान द्वारा तत्समय मेस में जवानों के लिए बन रहे खाने को स्वयं खाया और मेस अधिकारी को जवानों के भोजन को उच्च कोटि का बनाएं रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान लाईन में उपस्थित जवानों से वार्ता भी की गई। उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को जवानों को पेश आने वाली किसी भी दिक्कतो को सीधे उनके समक्ष रखते हुए उसके समयबद्ध निस्तारण के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए। निरीक्षण करते हुए पुलिस कप्तान लाइन परिसर में स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल के दौरे पर पहुंचे,जहां उनके द्वारा स्कूल के शिक्षकों से बच्चो को पढ़ाई के इतर करवाई जा रही एक्स्ट्रा एक्टिविटी के संबंध में भी जानकारी ली। इस बीच पुलिस कप्तान स्वयं से बच्चों से मिलने उनके बीच पहुंचे, बच्चे अपने बीच पुलिस कप्तान को देख बहुत खुश हुए। और बच्चों द्वारा पुलिस कप्तान से बहुत से सवाल पूछे गए, जिन्हे पुलिस कप्तान द्वारा बहुत सहजता व खुशी खुशी जवाब दिए गए।

Related Articles

Back to top button