हरिद्वार

15 जनवरी 2025 से पहले पूरी होगी निकाय चुनाव की प्रक्रिया: इंतजार हुसैन

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा है कि निकाय चुनाव की प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से पहले पूरी कर ली जाएगी। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन का दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत रुड़की जिला कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में रुड़की पूर्व बूथ संख्या 62 से हाजी मुस्तकीम, बूथ संख्या 71 से युसूफ खान, बूथ संख्या 73 से समीर मलिक, बूथ संख्या 63 से युसूफ मलिक और विधानसभा झबरेड़ा के बूथ संख्या 104 से मुजफ्फर अली सभी बूथ अध्यक्ष शामिल हुए और उनको शुभकामनाएं दी। विधानसभा मंगलौर में प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के पहुंचने पर प्रदेश उपाध्यक्ष जमीर अंसारी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अनीश गॉड मंडल अध्यक्ष शहजाद मंगलोर विधानसभा प्रभारी गुलाम साबिर पूर्व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी युसूफ मलिक पत्रकार फुरकान अंसारी और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में अच्छी छवि वाले व्यक्ति को मैदान में उतारेंगे। पार्टी निकाय में किसी तरह की ढ़ील नहीं बरत रही है। चुनाव की प्रक्रिया 15 जनवरी से पहले पहले पूरी हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button