फेक आईडी बनाकर लगातार बढ़ता जा रहा पैसे मांगने का सिलसिला
सावधान: आपके मित्र की कोई फोटो लगाकर सोशल प्लेटफॉर्म पर दे सकता है धोखा
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म लगातार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। आज के युग में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है कि जहां इसके बिना जिंदगी अधूरी सी लगने लगी है। सोशल मीडिया विश्व में एक ऐसा खतरनाक प्लेटफार्म बनकर उभर कर आया है जहां लोगों द्वारा सोशल मीडिया का लगातार प्रयोग किया जा रहा है। तो वहीं अब सोशल मीडिया का प्लेटफार्म लोगों से ठगी करने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है, जहां लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म की जहां लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है, मामले सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से जुड़े है जहां आएं दिन लोग इसके शिकार भी बन रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आजकल आपके मित्र की फोटो लगाकर फेक आईडी से पैसे की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है, वैसे तो लोगों द्वारा खुद ही लोगों को सावधान किया जा रहा है, पर कुछ ठगी करने वाले इस तरीके से ठगी कर रहे हैं कि लोग मजबूरन होकर पैसे देने के लिए तैयार हो जाते हैं।
जी हां सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आपके मित्र की फोटो लगाकर ठगी करने वाले हॉस्पिटल, एक्सीडेंट और कहीं चीजों का बहाना बताकर छोटे-छोटे अमाउंट की डिमांड करते हैं, जिससे कि सामने वाला इन छोटे-छोटे अमाउंट को न देखकर उसकी बातों में आकर ठगी का शिकार हो जाता है। कई बार देखा गया है कि ठगी करने वाले प्रशासन, पुलिस अधिकारियों ओर राजनेताओं की फोटो लगाकर इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप सहित फेसबुक पर मैसेज करते हैं और कुछ लोगों का पागल बनाकर पैसे ठगने का काम कर रहे हैं, जिससे लोगों को इसका शिकार होना पड़ रहा है। तो वही राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र हरिद्वार की गूंज, HKG न्यूज पोर्टल आप लोगों से अपील करता है कि किसी भी बहकावे में ना आए और ना ठगी का शिकार हो, अगर आपका कोई मित्र मैसेज करता है तो आप सीधा पहले उसको फोन करके पूरी जानकारी ले उसके बाद ही आगे निर्णय ले, जिससे आप ठगी का शिकार होने से बच सकेंगे।