रुड़की

सोलानी नदी पर दो माह पूर्व बनाया गया रपटा चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट: एडवोकेट राजेंद्र चौधरी

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। महानगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी द्वारा सोलानी नदी पर अस्थाई तौर पर बनाए गए रपटे का निरीक्षण किया गया और वहां की भयावह स्थिति देखते हुए कहा कि सात-आठ फीट पानी बह रहा है, जोकि किसी भी अनहोनी को दावत दे सकता है। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर द्वारा मई महीने में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को एक ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया था कि सोलानी नदी के क्षतिग्रस्त पुल को अतिशीघ्र नया बनाने की प्रक्रिया को शुरू कराई जाए तथा बाद में जून एवं जुलाई माह में भी ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी, हरिद्वार को ज्ञापन के माध्यम से धरना देते हुए उपरोक्त पुल को बनाए जाने की मांग की गई थी, साथ ही यह भी चेताया गया था कि जो अस्थाई रपटा बनाया गया है वह एक भी बारिश को झेल नहीं पाएगा। आज बरसात की पहली बारिश इस बात का प्रमाण है कि रपटा बह चुका है और पानी लगभग रपटे के सात-आठ ऊपर से फीट बह रहा है। एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह स्थानीय विधायक एवं राज्य की सरकार की असफलता का जीता जागता सबूत है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महानगर कांग्रेस जल्दी ही नए पुल निर्माण शुरू कराए जाने के लिए धरना प्रदर्शन करेगी, साथ ही रपटे निर्माण में भ्रष्टाचार में शामिल लोगों की जांच की मांग भी उठाई। पहली बरसात में रुड़की में जलभराव की गंभीर समस्या को देखते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन को दो बार ज्ञापन के माध्यम से एवं एक बार प्रेसवार्ता कर अनुरोध किया गया था कि नगर के तमाम नालों को साफ-सफाई उचित तरीके से की जाए, ताकि नगर में जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं हो, लेकिन पहली बरसात में ही रुड़की नगर पूरी तरह से डूब गया है। मकानों में दरार तक आ गई है। नगर निगम प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने कहा कि नालों सफाई में भ्रष्टाचार हुआ है, क्योंकि जलभराव इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि नालों की उचित साफ-सफाई नहीं की गई है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मांग की, कि वह अपने कार्य में मुस्तैदी लाए तथा शहर में डेंगू ना फैले, इसकी दवा का छिड़काव किया जाना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर मुहम्मद मुस्तकिम अहमद, नंदलाल यादव, मिंटू, संजय, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button