लक्सर

भरभरा कर गिरी मकान की छत बाल बाल बचे बच्चे, परिवार में एक महिला हुई घायल

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर विकासखंड के मोहम्मद पुर बुजुर्ग गाव में एक मकान की छत का कुछ हिस्सा भर भरा कर नीचे गिर गया जिसमें दबकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, गनीमत ये रही की परिवार के दो बच्चे बाल बाल बच गए पीड़ित परिवार का आरोप है वह मकान बनवाने के लिए 6 महीने से ग्राम प्रधान के चक्कर काट रहा आरोप है। मकान बनाने की एवज में ग्राम प्रधान उनसे 50 हजार रुपए की मांग रहा है और आज इसी बीच उसके मकान की छत गिर गई। जिसमें उसकी पत्नी तो घायल हो ही गई लेकिन भगवान का शुक्र है कि उनके दो बच्चों की जाने जाते, जाते बची पीड़ित का कहना है इस समय उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है वही इस मामले में मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के ग्राम प्रधान महिपाल धीमान से बात की गई, तो उन्होंने रिश्वत के सभी आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि वह सूचना मिलने के बाद मौके पर गए थे और उन्हें मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि उनकी ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा 79 घरों के सर्व हुए हैं जो अभी तक किसी ने नहीं कराई होंगे जिसमें उन्होंने सभी वर्गों के लोगों को शामिल किया है कहा कि उन्होंने खुद सर्वे करने के लिए गांव में टीम भेजी थी जो पात्र था सभी को उसमे शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button