नजीबाबाद हाइवे निर्माण की धीमी रफ्तार राहगीरों के लिए बन रही जानलेवा: सुनील सेठी
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार चंडी घाट से लेकर बन रहे नजीबाबाद हाइवे की धीमी रफ्तार के कार्यों में भारी अनियमिताओं को लेकर नितिन गडकरी को पत्र लिख बताया कि धीमी रफ्तार निर्माण से राहगीर परेशान हो रहे है। रात्रि में कही पर भी पथ प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण टूटी सड़के बड़े बड़े गड्ढों से राहगीर चोटिल हो रहे है भारी कमियों से हो रहे धीमे रफ्तार के कारण ये मार्ग राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है जो किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा है। निर्माणकर्ता ठेकेदारों द्वारा कही भी रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए कई जगह मार्ग बदलने के साइन बोर्ड नहीं लगाए गए एक जगह का अधूरा काम छोड़ आगे कई किलोमीटर तक मार्ग तोड़ दिया गया है, जिससे जगह जगह राहगीरों के लिए मार्ग मुसीबत बन रहा है दोपहिया वाहन चालक हो या चार पहिया वाहन चालक इस मार्ग पर मार्ग रूट बार बार बदलने की वजह से चोटिल हो रहे है जिसके कारण ये जानलेवा मार्ग साबित हो रहा है। सेठी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से संबंधित निर्माणकर्ता ठेकेदारों के खिलाफ अनियमिताओं के लिए कड़ी कार्यवाही की मांग की। ऐसी कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की जिसके वजह से आम इंसान की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा हो। मांग करने वालो में मुख्य रूप से सुनील मनोचा, पंकज माटा, सोनू चौधरी, मुकेश अग्रवाल, भूदेव शर्मा, एसके सैनी, राकेश सिंह, पवन पांडे, अनिल कोरी रहे।