संबंधित विभाग की धीमी रफ्तार जनता के लिए बनती जा रही बड़ी मुसीबत: सुनील सेठी
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने आज पुनः सीवर कार्यदायी संस्था की भारी कमियों को उजागर करते हुए कार्यदायी संस्था के खिलाफ जताया रोष सेठी ने मुख्यमंत्री को भी पुनः एजेंसी की शिकायत भेजी। सुनील सेठी ने बताया कि उतरी हरिद्वार की कालोनियों सहित मुख्य मार्ग दुधाधारी, लोकनाथ मार्ग करपात्री चौक उतरी हरिद्वार समस्त कालोनियों सहित संपूर्ण हरिद्वार में सीवर एजेंसी द्वारा स्थानीय जनता राहगीरों की जान को जोखिम में डालने के कार्य किए जा रहे है जिससे आम इंसान अब त्रस्त हो चुका है ऐसी एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर ठोस कार्यवाही की मांग जनता कर रही है। इनकी घोर लापरहवाही की वजह से गंगा विहार, सत्यम विहार, श्यामलोक की सड़को पर बच्चे बुजुर्ग चोटिल हो रहे है लोकनाथ की पुलिया का जिस पर एक मात्र मार्ग श्मशान घाट जाने वाले बड़े वाहन सहित स्कूल बसों का आवागमन होता है ऐसा हाल अन्य सड़को कालोनियों का है लेकिन एजेंसी अपनी कमियों में कोई सुधार नहीं ला रही जिला अधिकारी हरिद्वार से निवेदन है कि जनता को राहत दिलवाते हुए एजेंसी पर ठोस कार्यवाही करे एवं शेष कार्यों को जल्द पूर्ण करवाए आगे कुंभ में ये सड़के बैठ न जाए इसकी जांच भी हो क्योंकि बिना कंक्रीट डाले पाइप बिछाए गए है जो बाद में परेशानी का सबक बनेंगे। ओटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा एवं दीपक उप्रेती ने बताया कि सड़को पर ओटो रिक्शा भी पलट रहे है जिससे सवारी चोटिल हो रही है गाड़िया गड्ढों में खराब हो रही है बड़े बड़े गड्ढों में चेंबर गाड़ियों पर लग रहे है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं। रोष जताने वालो में मुख्य रूप से दीपक उप्रेती, जनार्दन पांडे, हरीश अरोड़ा, हरि सिंह नेगी, राम निवास गोयल, हरिमोहन भारद्वाज, मनोज कुमार, लाल यादव, सुमित गर्ग, अभिषेक शर्मा, राकेश सिंह, जनार्दन पांडे, हरीश अरोड़ा, डॉक्टर स्मिथ ऐरन, राजू जोशी, सोनू चौधरी, सन्नी अरोड़ा, परमिंदर चौधरी, सतेंद्र साहू, अमन कुमार, ललित शर्मा, रमन ठाकुर, संतोष कुमार, राजेश भाटिया, पवन कुमार, राजेश पांडे, गोपाल सिंह सहित सैकड़ों स्थानीय निवासी रहे।