
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। व्यवसायी आशीष कुमार गुप्ता पर कुछ लोगों ने लाठी, डंडो से हमला कर मारपीट करते हुए घायल कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैंद हो गयी है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बीच बचाव में आए आशीष कुमार गुप्ता के पुत्र के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए, आशीष कुमार की आंख व चेहरे पर चोट आयी है। आशीष गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना वीरवार सवेरे लगभग साढ़े ग्यारह बजे की है। खन्ना नगर निवासी आशीष कुमार गुप्ता अपने आवास से कुछ दूरी पर अपनी कार में सवार होने जा रहे थे। इसी दौरान दो युवकों ने आशीष कुमार गुप्ता पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और लात घुसो से उन्हें जमकर पीटा। इस दौरान साथ में मौजूद अशीष गुप्ता के पुत्र ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरा से मारपीट की घटना की जांच में जुट गई है आशीष कुमार गुप्ता ने सिडकुल के फैक्ट्री मालिक पर हमला कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। अशीष गुप्ता ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी उन्हें डराया धमकाया जा रहा था। फैक्ट्री मालिक निर्माण कार्य के पैसे नहीं दे रहा है। पैसे मांगने पर उनके और उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। आर्थिक मानसिक रूप से भी परेशान किया जा रहा है। आशीष गुप्ता ने पुलिस से कार्रवाई और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।











