रुड़की

करनाल से आई टीम ने लावारिस लाशों के दाह संस्कार करने वाली क्रांतिकारी शालू सैनी का किया सम्मान

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की/मुजफ्फरनगर। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्टीय अध्यक्ष व लावारिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी के कामों को देखते हुए आए दिन उनके फैन, प्रशंसक उनसे मिलने उनके साथ एक मुलाक़ात के लिए दूर-दूर से उनके आवास पर आ रहे हैं और उनका हौसला अफजाई करते हुए उनका सम्मान कर रहे हैं, इसी कड़ी में शालू सैनी से मिलने करनाल की टीम पहुंची और उनके कामों को काबिले तारीफ बताते हुए उनको सम्मानित किया, वही क्रांतिकारी शालू सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनसे मिलने उनके पास करनाल की टीम से श्याम सुंदर आहूजा, नानक चंद, धर्मेंद्र चावला, विद्या, मंजू आर्या, नीलम आदि लोग उनके आवास पर पहुंचे और उनका हौसला अफजाई करते हुए उनको सम्मानित किया, वहीं करनाल की टीम से आए लोगों का कहना है कि जो काम क्रांतिकारी शालू सैनी कर रही है ऐसा काम पूरे भारत में कोई नहीं कर सकता, क्योंकि एक महिला होते हुए लावारिस शवों का अन्तिम संस्कार करना खुद में एक बड़ी बात है,साथ ही बताया कि शालू सैनी हर गरीब, असहाय और वृद्ध की आवाज है, जिसका इस दुनिया में कोई नहीं उसकी भी वारिस शालू सैनी अपनी जान की परवाह न करते हुए आए दिन सामाजिक काम में लगी हुई है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

Related Articles

Back to top button