खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 मे भाग ले रही है, गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय हरिद्वार की टीम
चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा जयपुर मे आयोजित किये जा रहे खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 मे प्रतिभाग करने गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय हरिद्वार की हॉकी टीम तथा कुश्ती खिलाडी जयपुर पहुॅच गये। गुरूकुल कांगडी की हॉकी टीम गत वर्ष की ऑल इण्डिया विजेता टीम होने तथा कुश्ती खिलाडी गौरव चौधरी ऑल इण्डिया कुश्ती चैम्पियनशिप मे कांस्य पदक विजेता होने के कारण खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 मे भाग ले रही है। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 का आयोजन जयपुर के 7 शहरों मे आयोजित किया जा रहा है। जिसमे हॉकी मैचों का आयोजन सवाईमान सिंह स्टेडियम, जयपुर तथा कुश्ती का आयोजन लोहागढ स्टेडियम, भरतपुर मे किया जा रहा है। टीम के कोच सुनील कुमार ने बताया कि कुश्ती मे ग्रीको रोमन स्टाईल कुश्ती के 87 किग्रा0 भार वर्ग मे गुरूकुल कांगडी के गौरव चौधरी के मुकाबले कल (आज) से आरम्भ होगे। हॉकी टीम के साथ गये मैनेजर अश्वनी कुमार ने बताया हॉकी टीम 24 नवंबर से 5 दिसम्बर तक आयोजित किये जा रहे है। वहीं टीम कोच दुष्यन्त सिंह राणा ने बताया कि टीम का पहला मैच 26 नवंबर को प्रातः 11ः00 बजे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फग्वाडा के साथ खेला जायेगा। वहीं टीम की व्यवस्थाओं के लिए डॉ० अजय मलिक को यूनिवर्सिटी कन्टीजेंट मैनेजर (यूसीएम) के रूप मे भेजा गया है। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 मे प्रतिभाग करने पर कुलपति प्रो० हेमलता कृष्णमूति, कुलसचिव एवं सचिव, क्रीडा परिषद प्रो० विपुल शर्मा, संयोजक डॉ० शिवकुमार चौहान, डॉ० अनुज कुमार, सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह सहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने टीम के खिलाडियों को अग्रिम बधाई दी।











