इंस्टाग्राम पर लोगों को गिफ्ट, पैसे देने का लालच धड़ल्ले से जारी
चर्चा: ऐसा लालच लोगों की जान पर बन सकता है खतरा, कौन होगा जिम्मेदार?
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। सोशल मीडिया का ट्रेंड दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, आज का युग इतना बदल गया है कि सोशल मीडिया के बिना जिंदगी भी अधूरी लगने लगी है। दिन पर दिन समय बदलता गया और सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता गया, वहीं लोगों द्वारा फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की बता की जाए तो बात ही अलग नजर आती है। अपनी जान को तो खतरे में डाल ही रहे हैं पर दूसरों की जान से भी खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे है।
इंस्टाग्राम पर लोगों द्वारा पैसे और गिफ्ट का लालच देकर अपने लाइक, फॉलोवर बढ़ाने का काम किया जा रहा है जो लोगों के लिए जान का खतरा भी बना हुआ है। दिन पर दिन इंस्टाग्राम पर एक दूसरे की हिरस का कर गिफ्ट बांटने का सिलसिला सोशल मीडिया पर इस कदर लोगों के सर चढ़ चुका है की 100 रुपए से लेकर कई लाखों रुपए अपनी वीडियो में वायरल कर लोगों को दिखाने का काम कर रहे हैं, साथ ही लोगों को ऐसी ऐसी जगह दिखाकर पैसे रखने का काम कर रहे हैं जहां लोगों की जान भी खतरे में आ सकती है।
सवाल यह उठता है की इंस्टाग्राम पर लोगों का भूत इस कदर सवार हो चुका है, जो एक दूसरे की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, क्या बाकी जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पैसा दिखाकर या गिफ्ट रखकर लोगों को दिखाया जा रहा है वह वास्तव में सच है या झूठ है, इसका अनुमान लगाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है।
कई बार देखा गया है कि इंस्टाग्राम पर झूठी वाह वाही लूटने के चक्कर में मान मर्यादा को भी ताक पर रखकर धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा, यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल पैदा करता है और शहर में एक चर्चा का विषय भी बनता जा रहा है। वही कुछ लोगों ने नाम न खोलने की शर्त पर अपील करते हुए कहा कि ऐसी इंस्टाग्राम वीडियो वायरल देख कोई भी जल्दी बाजी न करें जिससे आपकी जान पर भी खतरा बन जाए और परिवार में मातम छा जाए।