नहीं थम रहा ओवर लोडिंग वाहनों का आतंक, खुलेआम प्रशासन को दे रहे चुनौती
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में जहां बढ़ते सड़क हादसों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गम्भीर दिख रहे हैं, तो वही लोडिंग वाहनों का आतंक बढ़ता जा रहा है। वहीं चर्चा है कि आख़िर प्रशासन द्वारा ऐसे ओवर लोडिंग वाहनों पर कड़ी कार्यवाही क्यों नहीं कर पा रहा है। जबकि दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठे देख चालान कर किए जाते हैं लेकिन ओवर लोडिंग खनन वाहनों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। आख़िर किसकी मिलीभगत से प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते हुए ओवर लोडिंग वाहन चल रहे हैं। आपको बता दें कि हरिद्वार लक्सर, भोगपुर एवं अन्य स्थानों से खनन सामग्री के ओवर लोडिंग वाहन जो कि रात भर ऋषिकेश तक दौड़ते देखे जाते हैं, जबकि इन्हीं रास्तों पर कई जगह पुलिस चौकी स्थित हैं उसके बावजूद खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि कानून को ठेंगा दिखाते हुए ओवर लोडिंग खनन वाहन दौड़ा रहे हैं। वहीं ओवर लोडिंग वाहनों से सड़के भी क्षतिग्रस्त हो रही है लेकिन प्रशासन के जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी गहरी नींद सो रहे हैं।